MS Dhoni and Sachin Tendulkar will play a charity match in Melbourne city of Australia | वनइंडिया

2020-01-15 43

MS Dhoni and Sachin Tendulkar will play a charity match in Melbourne city of Australia. Former Australian legendary cricketers are set to feature in a charity match to raise funds for bushfire victims. Cricket Australia confirmed on Sunday that an all-star T20 match will be played as a curtain-raiser to the Big Bash League (BBL) final on February 8 with Shane Warne and Ricky Ponting to captain the two teams. Cricketers like Brett Lee, Justin Langer, Michael Clarke, Adam Gilchrist, Shane Watson and Alex Blackwell will also take part in the match.

जिन लोगों ने लंबे समय से सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को एक साथ क्रिकेट के मैदान पर नहीं देखा है उनके लिए अच्छी खबर आ रही है..महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं...सचिन पहले ही संन्यास ले चुके हैं...ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों के फैंस क्रिकेट के मैदान पर इस कॉम्बिनेशन को देखने के लिए व्याकुल हैं...खबरें आ रही हैं कि सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी दोनों एक साथ मैच खेल सकते हैं...ये मैच आस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान में आयोजित किया जा रहा है...ये एक चैरिटी मैच होगा...इस मैच को आयोजित करने का मकसद आस्ट्रेलिया के जंगलों में आग से पीड़ित लोगों की मदद करना है...

#MSDhoni #SachinTendulkar #Melbourne #Australia